उदित वाणी जमशेदपुर: खरमास समाप्त होने के बाद रविवार से फिर से शहनाईयां बजेंगी. 122 दिनों के अंतराल के बाद रविवार को शुक्र एवं गुरु उदय होंगे. अन्य मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे. हरिशयनी एकादशी पर 17 जुलाई के बाद खरमास आरंभ हुआ था. मांगलिक अनुष्ठान एवं विवाह लग्न बंद हो गए थे.
उधर विवाह के लिए लोगों ने सोना-चांदी के जेवर की खरीदारी शुरू कर दी है. वधू के लिए मीडियम वेट में हेवी लुक वाले गहनों का चलन तेजी से बढ़ा है. लोग नेट से डिजाइन दिखाकर जेवरों की खरीदारी कर रहे हैं या फिर उसी डिजाइन के जेवर तैयार करने के आर्डर दे रहे हैं. विवाह के लिए पारम्परिक एवं भारी-भरकम नेकलेस की खरीदारी में भी बदलाव आया है. लोग हल्के एवं डिजाइनदार गहनों की मांग ज्यादा कर रहे हैं. छेका से लेकर सगाई एवं विवाह के बाद रस्म अदायगी के लिए हीरे की अंगूठी देने की परम्परा में तेजी आयी है. जिससे हीरे जड़ित अंगूठी की मांग भी बढ़ी है. इसके अलावा सोना एवं चांदी की डिजाइनदार कमरधनी की मांग फिर से ग्राहक करने लगे हैं.
दिसम्बर तक विवाह की 17 शुभ घड़ी
नवम्बर और दिसम्बर में विवाह की 17 शुभ घड़ी आएगी. ऋषिकेश पंचांग के मुताबिक नवम्बर माह में 17,18,22,23,24,25 और 26 तारीख को विवाह मुहूर्त है. इसी तरह दिसम्बर माह में दो, तीन, चार, पांच, नौ, दस, 11,13,14 और 15 तारीख को श्रेष्ठ विवाह मुहूर्त है. नए साल में 16 जनवरी से फिर से विवाह लग्न शुरू होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।