उदित वाणी, जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ने बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जो छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों के लिए यादगार बन गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की (1986) के पूर्व छात्र और वर्तमान में टाटा स्टील के वन आईटी डिवीजन के प्रमुख, अनुराग अग्निहोत्री थे. उनके पास डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव है.
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से दिन की भावना को जीवंत कर दिया.
विज्ञान मॉडल निर्माण प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में विशेषज्ञ जजों, डॉ. निखिल कुमार सिंह (वैज्ञानिक, आईसीएआर-आईएआरआई दिल्ली) और डॉ. तरुण कुमार दास (वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक, राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला), ने प्रतिभागियों के रचनात्मक मॉडलों का मूल्यांकन किया.
कार्निवल का आनंद: स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल छाया रहा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां और मनोरंजन के साधन उपलब्ध थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या संगीता सिंह ने की, जिनका साथ उप-प्रधानाचार्या राखी मित्रा और बिंदु आहूजा, तथा समन्वयकों ने दिया. समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, माननीय सचिव डॉ. डी.पी. शुक्ला और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.
स्कूल ने समग्र शिक्षा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से सशक्त किया, जिससे यह बाल दिवस सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।