उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव का 20 नवंबर को दूसरे व अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी. जिले में अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है.
इसके तहत जिले के सभी आरओ के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, साथ ही निर्वाचन आयोग से स्तर से वीडियो कांफ्रेंस भी की गई. मास्टर ट्रेनरों ने आरओ को काउंटिंग की बारीकियों के बारे में बताया. 19 नवंबर से मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा. जिसमें सभी मतगणना कर्मियों को मतगणना की बारीकियों को विस्तार से बताया जाएगा.
कर्मचारियों का चयन रैंडमाइजेशन से
मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों का चयन रैंडमाइजेशन से किया गया. अलग अलग विधानसभा सीट के लिए मतगणना कक्ष में 16 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें हरेक टेबुल पर एक-एक मतगणना सहायक, सुपरवाइजर व माइक्रो-आब्जर्वर तैनात रहेंगे.
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 20 फीसद मतगणना कर्मी सुरक्षित रखे जाएंगे. मतगणना से एक दिन पहले इन कर्मचारियों का रैंडमाइजेशन विधानसभा क्षेत्र के लिए होगा, जिसमें यह तय होगा कि कौन कर्मचारी किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में शामिल होगा. मतगणना सुबह सात बजे से शुरू होगी, जबकि सुबह पांच बजे यह तय किया जाएगा कि कौन कर्मचारी किस टेबुल पर बैठेगा. ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले की मतगणना जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज में होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।