the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: अखिल झारखंड छात्र संघ ने शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा का विरोध किया. इसके लिए छात्र नेताओं ने अपने बाल मुड़वा लिए. छात्र संघ के नेताओं ने इस दौरान कुलपति को छात्र विरोधी करार दिया. कहा कि छात्रों की मदद करने के लिए फोन करने पर कुलपति सहयोग की भूमिका नहीं निभाते हैं, इसलिए मुंडन कर उनका विरोध किया जा रहा है. छात्र संघ कुलपति के उस मोबाइल टेप को लेकर खफा है, जिसमें वे छात्र नेताओं के फोन करने पर यह कहकर बात करने से इनकार कर रहे हैं कि आपलोगों ने तो मेरा पुतला जला दिया, इसलिए मैं तो आपलोगों के लिए मर गया हूं. इससे छात्र संघ के नेता बिफरे हुए हैं और कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को छात्रसंघ ने इसके विरोध में मुंडन कराया और ब्राह्मण भोज भी कराया. संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि छात्र हित की मांग करने पर भी कुलपति सहयोग नहीं करते हैं, उल्टे राजनीतिक प्रतिनिधि की तरह बयान देते हैं. उन्होंने खुद कह दिया कि मैं आप लोगों के लिए मर गया, इसलिए मुंडन और ब्राह्मण भोज का कार्यक्रम रखा गया. ब्राह्मणों को 21-21 रुपये का दक्षिणा दिया गया. कहा कि कुलपति गंगाधर पांडा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, जितने गलत निर्णय यूनिवर्सिटी में रहकर उन्होंने किए है शायद ही आज तक के किसी कुलपति ने किया होगा. कहा कि कोई छात्र नेता एक बोरा चावल या पांच कट्ठा जमीन मांगने के लिए कुलपति को कॉल नही करता है किसी छात्र की समस्या से अवगत करवाने के लिए कॉल करता है और इस देश में सांकेतिक विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री इत्यादि का पुतला दहन हो जाता है तो क्या वे जनता की समस्याओं को सुनना छोड़ देते हैं. कुलपति का पुतला जलाना कौ सा अपराध हो गया. आरोप लगाया कि कुलपति अपने पद का दुरुपयोग करके अपने पत्नी की नियुक्ति भी उस यूनिवर्सिटी में करवा दिया था, और कुछ माह पूर्व ही उनकी पत्नी का निलंबन कर दिया था और अब जाकर अपना पद के प्रभाव से अपने बेटे की नियुक्ति करीम सिटी कॉलेज में करवा दिया है. कहा कि सभी विषयों के साथ राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर जांच के लिए एक टीम गठित करने का आग्रह करेगा साथ ही साथ इनको जांच तक पदमुक्त रखने का आग्रह करेगा. वहीं दीपक पाण्डेय ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठा हुआ आदमी इस तरह का बयान दे ये शर्मनाक है. इस कार्यक्रम में कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ,प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय ,प्रदेश सचिव राकेश दास ,कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो ,कोषाध्यक्ष कुंदन यादव ,रमेश कुमार ,मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<