उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के 7वें चरण स्थित (ऑटो कलस्टर के पीछे हथियाडीह) नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में आगामी एक दिसंबर से प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की सुविधा शुरु हो जायेगी. वहीं, अगले छह माह की अवधि में हॉर्ट सर्जरी कैथ लैब भी काम करने लगेगा, जो कि अत्याधुनिक तकनीकी पर आधारित होगा. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने दोनों ही स्वास्थ्य सुविधा को अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार/ऑपरेशन किया जा रहा है.
वृद्ध महिला के हिप ज्वाईंट का सफल ऑपरेशन, हुआ जुड़वा बच्चों का सिजेरियन ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि अस्पताल सर्जरी के क्षेत्र में प्रतिदिन उपलब्धि हासिल हो रही है। इस क्रम में अस्पताल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा विगत 2 नवंबर को गोलमुरी, जमशेदपुर निवासी 85 वर्षीया कैलाश गांधी नामक महिला का सफल ऑपरेशन किया गया, जो कि कमर टूटने पर हिप ज्वाइंट सर्जरी कराने यहाँ भर्ती हुई थी. और ऑपरेशन पर मात्र 44 हज़ार रुपये का खर्च आया. वहीं, विगत 11 नवंबर को अस्पताल के गायनी विभाग में सरायकेला सदर अस्पताल से रेफर खरसावां के पदमपुर निवासी सुनीता सिंह नामक महिला के जुड़वा बच्चे के सिजेरियन ऑपरेशन को पूर्ण किया गया, जिसका खर्च महज 25 हजार रुपया आया.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य से कई योजनाएं है, जिसे अस्पताल पूरा करेगा. उल्लेखनीय है कि इस मेडिकल कॉलेज में अगले वर्ष से कुल 150 सीट पर दाखिले की प्रक्रिया भी शुरु होगी. इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन एम के झा, अस्पताल प्रबन्धक के के सिंह आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।