उदित वाणी आदित्यपुर(का.प्र.): दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के बाल वाटिका के छात्रों ने जमशेदपुर स्थित जियोलॉजिकल पार्क में खूब मस्ती की. स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने पार्क के सभी देखने लायक स्थान पर छात्रों को घूमाया तथा उन्हें सभी तरह के प्राकृतिक नजारों की जानकारी भी दी. वहीं, चिड़ियाघर पहुंचे बच्चे जानवरों को देखकर खूब आनंदित हुए. साथ हीं सभी जानवरों के विषय में शिक्षकों ने छात्रों को बारी-बारी से बताया तथा उनके क्रियाकलापों को भी दिखाया. यही नहीं बच्चों ने वहां वनभोज भी मनाया और सबों ने अपने-अपने घरों से लाए लंच बॉक्स को मिलकर खाया और खूब मस्ती की. शिक्षिका मधु पाण्डेय ने बताया कि बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन अत्यधिक लाभकारी होता है. प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार जताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।