उदितवाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में एक बार फिर बाल मेला का आयोजन होने जा रहा है। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर तृतीय बाल मेला का आयोजन चिल्ड्रन पार्क, सिदगोड़ा में किया जा रहा है। इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता की वजह से बाल मेला मात्र एक दिन के लिए ही लगाया जाएगा। मेले में 10+2 स्तर तक के स्कूली छात्र भाग ले सकेंगे। मेले का आरंभ प्रातः 8 बजे और समापन संध्या 4 बजे होगा। मेले में विविध प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिताएं एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम होंगे।
आपको बता दें कि प्रथम बाल मेला 2022 में राष्ट्रीय बाल दिवस (14 नवम्बर) के तथा दूसरा बाल मेला 2023 में विश्व बाल दिवस (20 नवम्बर) के अवसर पर हुआ था। प्रथम बाल मेला तीन दिवसीय तथा द्वितीय बाल मेला पांच दिवसीय था।
20 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर प्रतियोगिताएं इस प्रकार से होंगीः-
वर्ग-ए (जूनियर बॉयज वर्ग- कक्षा 4 से 7)
मेंढक दौड़
50 मीटर की दौड़
बिस्कुट/टॉफी दौड़
एक पैर की दौड़
वर्ग-बी (सीनियर बॉयज – कक्षा 8 से 10)
बोरा दौड़
तीन पैर की दौड़
गोला फेंक
डिस्कस थ्रो
ग्रुप सी (जूनियर गर्ल्र्स कक्षा 4 से 7)
मेंढक दौड़
50 मीटर की दौड़
बिस्कुट/टॉफी दौड़
एक पैर की दौड़
ग्रुप डी (सीनियर गर्ल्र्स कक्षा 8 से 10)
गोली चम्मच रेस
रस्सी कूद दौड़
सुई-धागा दौड़
गोला फेंक
बालक एवं बालिका (सब-जूनियर)
o ताइक्वांडो (आयु 12 साल)
कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग, कक्षा 8 से 12)
इसके अलावा योग, चित्रांकन प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. चेशायर होम के दिव्यांग बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।