जमशेदपुरः सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के 555वें प्रकाशपर्व पर कल (15 नवंबर) नगर कीर्तन निकलेगा। प्रकाशोत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले भव्य नगर कीर्तन को लेकर कोल्हान के सभी गुरुद्वारों में तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस दौरान सोनारी गुरुद्वारा में मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे. प्रकाशपर्व लेकर सीजीपीसी द्वारा पहले ही नियमावली भी जारी कर दी गई है.
34 गुरुद्वारा कमेटियां होंगी शामिल
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कोल्हान की सभी 34 गुरुद्वारा कमेटियों से कहा है कि प्रकाशपर्व के मौके पर संगत तथा अन्य संस्थाएं दर्शक बनने की बजाय बड़ी संख्या पालकी साहिब के पीछे शोभा यात्रा में शामिल हों. इसके साथ ही प्रकाशोत्सव वाले दिन शाम को संगत से घरों में दीपमाला करने की भी अपील की गई है.
बसंती या सुरमई रंग की पोशाक वाले निशान साहिब का होगा उपयोग
चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह ने अकाल तख्त के फरमान अनुसार सभी गुरुद्वारा कमेटियों से नगर कीर्तन में केवल बसंती या सुरमई रंग की पोशाक वाले निशान साहिब का ही उपयोग सुनिश्चित करने को कहा.
सुबह 11 बजे निकलेगा नगर कीर्तन
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन सुबह 11 बजे सोनारी गुरुद्वारा से निकलेगा और निर्धारित मार्ग से होते हुए करीब 4 बजे साकची गोलचक्कर और वहां से शाम 5 बजे तक साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा. सोनारी गुरुद्वारा में अरदास के बाद मौजूद गुरुप्यारी साध-संगत गुरु महाराज की शान में पुष्प वर्षा कर पालकी साहिब की रवानगी देगी. नगर कीर्तन में पालकी साहिब के स्वागत के लिए पूरे मार्ग में लगभग 42 सजावटी तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं.
विभिन्न रूट से होते हुए 5 बजे पहुंचेगा साकची गुरुद्वारा
निर्धारित रूट के अनुसार सुबह 11 बजे सोनारी गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकलेगी जो सोनारी बाजार, एरोड्राम, सर्किट हाउस गोलचक्कर, जुस्को गोलचक्कर, नॉर्दन टाउन, कीनन स्टेडियम, स्ट्रैटमाइल रोड, साकची गोलचक्कर व कालीमाटी रोड़ होते हुए साकची गुरुद्वारा में पहुंच कर शाम करीब पांच बजे संपन्न होगा.
नगर कीर्तन पर होगी पूष्प वर्षा, गुरुद्वारों में होगा लंगर
सभी गुरुद्वारों में शब्द-कीर्तन के विशेष दिवान का आयोजन होगा. इस अवसर पर शहर के सभी गुरुद्वारों में लंगर की व्यवस्था होगी. नगर कीर्तन समाप्ति पर साकची गुरुद्वारा साहिब में पालकी साहिब का स्वागत किया जाएगा. साकची में नगर कीर्तन पहुंचने पर पुष्पवर्षा की जाएगी.
ट्रैफिक की जिम्मेदारी सिख नौजवान सभा को
पूरे नगरकीर्तन के ट्रैफिक की जिम्मेदारी सेंट्रल सिंख नौजवान सभा की होगी. विभिन्न जत्थे क्रमानुसार 1 घुड़सवार, 2 गतका पार्टी (मानगो, साकची, टूइलाडुंगरी), 3 सिख विजडम, 4 निहंग जत्थेबंदी, 5 विभिन्न स्कूल, 6 सीजीपीसी, 7 जागृति मंच, 8 निशान साहिब और अकाली दल के पांच प्यारे साहिबान, 9 पालकी साहिब, 10 गुरुप्यारी साध संगत, 11 स्त्री सत्संग सभा, 12 विभिन्न कीर्तनी जत्थे 13 सफाई टीम नगर कीर्तन में क्रमवार शामिल होंगे.
अमृतधारी बीबियां ही उठा सकती हैं निशान साहिब
सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा ने एक अहम नियमावली भी लागू की है. इसके तहत नगर कीर्तन में केवल अमृतधारी बीबियों को ही निशान साहिब उठाने की अनुमति होगी. पालकी साहिब के पीछे भी अमृतधारी बीबियां या आम संगत को सादे पहनावे में चलने को कहा गया है. इसके साथ ही ड्रेस कोड भी लागू किया गया है. इस दौरान प्रकाशोत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन में भाग लेने वाले स्त्री सत्संग सभाओं की महिलाओं को सेवाएं सौंपी गयीं।
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व को समर्पित, आगाज़ ने आशिर्वाद भवन में की सेवा
जमशेदपुरः सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व को समर्पित, सामाजिक संस्था आगाज ने बाराद्वारी स्थित आशिर्वाद भवन में बुजुर्गों के बीच नाश्ते की सेवा की। आगाज के संस्थापक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव को जगत गुरु कहा जाता है।
इस सेवा कार्य में महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मंजीत आनंद, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, समाजसेवी चंचल भाटिया, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, मलविंदर सिंह, जगप्रीत सिंह जेडी, प्रीति गुप्ता, मनीष कुमार, सुखदेव सिंह, जसबीर सिंह, आशिर्वाद भवन के परमेश्वर का सहयोग रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।