उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित आमबगान मैदान में आयोजित होने वाले फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) का उद्घाटन आज सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने झूले का आनंद लिया और इसके बाद पूरे फन वर्ल्ड का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में बच्चे और बुढ़े दोनों वर्ग के लोग आनन्द उठा सकते हैं. यहां गरीब एवं कुशल कारीगरों को जीविकोपार्जन का एक प्लेटफार्म मिल जाता है जहां वे अपनी उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना पेश करते हैं. फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) के संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि डिज्नीलैंड कॉन्सेप्ट पर आधारित मनोरंजन के सारे उपाय प्रदान करना ही इस आयोजन की विशेषता रही है. श्री पर्वत ने बताया कि इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में मिनी भारत की एक झलक दिखेगी जहां हिन्दुस्तान के हर प्रांत के परिधान एवं हैंडीक्राफ्ट के समान उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को फन वर्ल्ड (डिज्नीलैंड) का इंतजार रहता है. बच्चे फन वर्ल्ड का भरपूर लुत्फ उठा सकें यह ध्यान में रखते हुए यह आयोजन इस समय किया गया है. इस वर्ष फन वर्ल्ड आकर्षक झूले आदि लगाने जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।