उदित वाणी जमशेदपुर : स्क्रैप कारोबारी आशीष जयसवाल को पुलिस ने पिस्टल और दो जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आशीष पर एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके स्क्रैप टाल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आशीष के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए, जिसके बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।
हालांकि, इस गिरफ्तारी के बाद आशीष की पत्नी सोनाली जयसवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सोनाली ने गोलमुरी थाना के एसआई गौरव सिंह और थाना प्रभारी के खिलाफ सिटी एसपी से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति को झूठे मामले में फंसाया गया है।
सोनाली ने कहा कि सोनी सिंह और उसकी पत्नी एक दिन स्क्रैप का सामान खरीदने के लिए उनके टाल पर आए थे। जब आशीष ने वह सामान बेचने से इनकार कर दिया, तो उन दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब आशीष ने इसका विरोध किया, तो उनके खिलाफ केस कर दिया गया। इसके बाद जब आशीष थाना पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया।
सोनाली का आरोप है कि पुलिस ने उनके पति की कोई बात नहीं सुनी और झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं और पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें फंसाया है।
अब यह मामला पुलिस की जांच के दायरे में है, और आशीष की पत्नी ने न्याय की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि जांच में आगे क्या तथ्य सामने आते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।