जमशेदपुरः जमशेदपुर के विभिन्न विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नामांकन करने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में आज कई निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
आज जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से निर्दलीय विकास सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया।
इनके अलावा सीपीआी-एम के स्वपन कुमार महतो, राइट टू रिकॉल पार्टी के सुरजीत सिंह, आजाद समाज पार्टी के काशिफ रजा सिद्दकी समेत कई अन्य ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के बीच प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन हेतु आने वाले उम्मीदवार के साथ अधिकतम पांच व्यक्तियों को ही रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। नामांकन के दौरान आने वाले उम्मीदवारों को चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों का ठहराव करना होगा। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में भरे जा रहे हैं नामांकन
अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशी द्वारा 10 हजार रू. नगद जमा कर नाजिर रसीद के माध्यम से नामांकन प्रपत्र का क्रय किया जा सकता है। वहीं आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी 5000 रू. का भुगतान कर नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में नामांकन प्रपत्र उपलब्ध है।
28 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है, 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर को मतगणना होगी।
जिले के छह विधानसभा क्षेत्रो में कुल 18,73,589 मतदाता हैं। जिले के 1145 भवनों में कुल 1913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।