उदित वाणी, जमशेदपुर : पोटका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा 24 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन कार्यक्रम से पूर्व वह पोटका विधानसभा स्थित हरिणा मंदिर में सुबह 7 बजे एवं रंकिनी मंदिर में सुबह 8 बजे पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद वे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ धालभूमगढ़ अनुमंडल कार्यालय में सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
सरयू राय, मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ अजोय कुमार 24 नामांकन दाखिल करेंगे
24 नवंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण और हंगामेदार होने की संभावना है। इस दिन कई सारे दिग्गज अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे। बता दें कि 24 नवंबर, गुरूवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से राजग प्रत्याशी सरयू राय सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे, मंत्री बन्ना गुप्ता भी 24 नवंबर को ही अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे है। वही जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजोय कुमार भी 24 नवंबर को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
वही कल 23 नवंबर को जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।
मालूम ही की इस बार नामांकन पत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में भरे जा रहे हैं।
गौरतलब है कि झारखंड में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए अब तक 30 से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।