कांग्रेसियों ने कहा, शिकायत, मीन मेख एवं नकारात्मक राजनीति का पर्याय बन कर रह गए हैं सरयू राय
जमशेदपुर : कदमा में दुकानों के आवंटन पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा उठाए गए सवाल पर कांग्रेस नेताओं ने सफाई दी है। कांग्रेस नेता कमल किशोर अग्रवाल एवं कदमा सोनारी प्रखंड अध्यक्ष बबुआ झा ने कहा कि कदमा सोनारी में सड़कों का चौड़ीकरण चल रहा है। इस क्रम में पुरानी सड़क के किनारे जो ठेला, गुमटी इत्यादि थे, उन्हें विकास के नाम पर हटाया नहीं गया, बल्कि नई सड़क के निर्माण के बाद व्यवस्थित तरीके से टीन शेड की नई व स्थायी दुकानों का निर्माण करवाया गया और ठेले, खोमचे, गुमटी, छोटी दुकान वालों का पुर्नवास किया गया।
मंत्री बन्ना गुप्ता भी कहते हैं कि विकास आवश्यक है, लेकिन विकास के नाम पर गरीब की रोजी रोटी न छिन जाए इसका ध्यान रखना ज्यादा आवश्यक है। कहा कि जहां तक टीन शेड की नई दुकानों के निर्माण हेतु फंड की बात है, तो इस तरह के परोपकारी कार्य के लिए विधायक निधि अथवा सरकारी फंड के इंतजार की आवश्यकता नहीं पड़ती। उनके शुभचिंतक और समाज के कई दानदाता सामने से आकर स्वयं यह सब निर्माण कार्य करवा रहे हैं।
दुकानों की आवंटन प्रक्रिया के बारे में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एक- एक विस्थापित दुकानदार को शिफ्ट करने के कार्य में जुटे हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि बन्ना गुप्ता नई सोच के साथ विकास की सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं। फिर भी यदि किसी को गिला शिकवा हो तो आकर मिले, सबकी समस्याओं के निदान का यथासंभव प्रयास किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।