उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस द्वारा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन मोबाइल फोनों को भी जब्त किया है, जिनसे रंगदारी की मांग की गई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गढ़वा डुमरिया के 21 वर्षीय हिमांशु तिवारी और बर्मामाइंस स्टेशन रोड के 19 वर्षीय युवराज कुमार सिंह शामिल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक करते हुए, पुलिस ने टेल्को राम मंदिर के पास से इन दोनों अपराधियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उन दोनों के पास से रंगदारी मांगने वाले दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।
एसपी ने यह भी जानकारी दी कि जमशेदपुर में ये अपराधी एक नई गैंग बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को व्यवसायी बनवालरी लाल गुप्ता को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।
अपराधियों ने व्यवसायी के बेटे के अपहरण की धमकी भी दी थी। डर के कारण व्यवसायी ने पहले 5 हजार रुपये भेज दिए थे, लेकिन बाद में अपराधी दो लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे।
व्यवसायी ने इस मामले की लिखित शिकायत 17 अक्टूबर को मानगो थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।