विधायक योजना से सात विकास कार्यों का भी किया शीलान्या
उदित वाणी चांडिल : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत स्वीकृत चांडिल प्रखंड क्षेत्र के कटिया से खुंचिडीह के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शीलान्यास मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया।
इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर कटिया से खुंचिडीह के बीच लगभग 15 करोड़ रुपये कि लागत से पुल का निर्माण होगा। लोगों के बरसों पुराना मांग को पूरा किया गया।
इस क्रम में विधायक ने नीमडीह प्रखंड के मुरु में जिपा मांझी के घर से बेड़ा जाने वाले रास्ते तक 5 सौ फिट पीसीसी, पाड़कीडीह में शहीद सीधुकान्हू के मूर्ति का स्थापना एवं सुंदरीकरण, सिंदूरपुर में सिद्धक मोमिन के तलाव पर स्नान घाट निर्माण व कपाली डेमडूबी कब्रिस्तान में 160 मीटर पेवर ब्लॉक पथ, बारुणा टोला माखन महतो के घर से मोचीराम महतो के घर तक 5 सौ फिट पीसीसी,जिलिंग आदर के दिघी बांध में आरसीसी पुलिया, हुमिद साई मंदिर के समीप डीप बोरिंग चापाकल अधिष्ठापन कार्य का शीलान्यास विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया।
विधायक सविता महतो ने कहा विकास योजनाओं का निर्माण होने से इसका लाभ ग्रामीण जनता को मिलेगा। मौके पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, इंद्रजीत महतो, कित्तीवास महतो, झूलन कुम्हार, मो अरशद, मो असरफ, समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।