उदित वाणी जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में हाई स्पीड बाइकरों द्वारा रैश ड्राइविंग और मॉडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग की शिकायतों को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर 2024 को सभी यातायात थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सख्त निर्देश दिए गए कि हाई स्पीड बाइकरों की रैश ड्राइविंग और मॉडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसी के तहत पिछले तीन दिनों में शहर के विभिन्न यातायात थानों द्वारा सख्ती से अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान:
मानगो यातायात थाना: 8 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त
गोलमुरी यातायात थाना: 3 रैश ड्राइविंग और 8 मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई
साकची यातायात थाना: 6 रैश ड्राइविंग और 2 मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई
बिष्टुपुर यातायात थाना: 2 रैश ड्राइविंग और 7 मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई
जुगसलाई यातायात थाना: 4 रैश ड्राइविंग पर कार्रवाई
अब तक कुल 15 रैश ड्राइविंग और 25 मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान यह अभियान सतत जारी रहेगा और ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।