उदित वाणी, जमशेदपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरदिल अजीज सैयद रजा अब्बास रिजवी छब्बन यानी एसआरए रिजवी छब्बन का गुरुवार को निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे. वे डायबिचीज की बीमारी से पीडि़ता थे और बीमार चल रहे थे. कांग्रेस की राजनीति में सिद्धांतों को हमेशा अहमियत देनेवाले व अपने तरीके से सियासत कर खास पहचान बनानेवाले छब्बन अपने पीछे चार बेटों रईस रिजवी, अनीस रिजवी, जफर रिजवी, मजहर रिजवी एवं एक बेटी किश्वर काजमी के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. छब्बन के इंतकाल की खबर के बाद जमशेदपुर के सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो, रोड नंबर दो स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए परिचितों का तांता लग गया. एसआर रिजवी छब्बन एक नेता होने के साथ साथ एक बॉक्सर भी रह चुके थे. उन्होंने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वे झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्य्क्ष भी थे.
छब्बन के निधन से सियासी जगत में शोक की लहर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसआरए रिजवी छब्बन के निधन पर कांग्रेसियों समेत विभिन्न दलों व संगठनों के लोगों ने गहरा शोक जताया है. उनके निधन की खबर से सियासी जगत में शोक की लहर है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस (कोल्हान) के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने कहा कि जीवन पर्यंत कांग्रेस के लिए समर्पित नेता रहे छब्बन के निधन से पार्टी के लोग काफी मर्माहत हैं. उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के कई नेताओं ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के केंद्रीय अध्यक्ष सह जुगसलाई विधानसभा से पूर्व में कांग्रेस पार्टी के टिकट से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरि मुखी ने कहा है कि छब्बन का निधन कोल्हान की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने उनके साथ अपने पुराने दिनों को भी याद किया और कहा कि पार्टी के साथ ही यह उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद ने एसआर रिजवी छब्बन के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि वे एक सच्चे निष्ठावान कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. उन्होंने काफी दिनों तक कांग्रेस की सेवा की.
पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने कांग्रेस नेता छब्बन के निधन पर शोक जताया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. सिंह के अनुसार छब्बन कांग्रेस की राजनीतिक विरासत को बढ़ाने के साथ-साथ जन समस्याओं को भी निर्भीकतापूर्ण उठाने में अहम भूमिका निभाते थे. उनके निधन से जमशेदपुर की राजनीति के एक युग का अंत हो गया. सिंह अपने समर्थकों के साथ शास्त्रीनगर, कदमा स्थित छब्बन के आवास पर पहुंचे तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जगदीश नारायण चौबे, समरेन्द्र नाथ तिवारी, संजय यादव आदि भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।