उदित वाणी जमशेदपुर : साकची स्थित पीसीआर में दुर्गा पूजा को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को एसएसपी द्वारा विशेष ब्रीफिंग की गई। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कुल 29 पीसीआर वाहनों को तैनात किया गया है, जिनमें 20 पीसीआर गाड़ियां शहर के अंदर और 9 हाईवे पर तैनात रहेंगी। इसके अलावा, 60 से अधिक टाइगर मोबाइल जवान सुरक्षा ड्यूटी पर होंगे।
ब्रीफिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी और डीएसपी भी उपस्थित थे। पूजा के दौरान बैंक, मॉल, पंडालों और मेलों में भारी भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर विशेष निर्देश दिए गए। नवमी और दशमी के समय सड़कों पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई।
एसएसपी द्वारा पीसीआर की गाड़ियों को निर्देशित किया गया कि वे किसी भी स्थान पर एक जगह रुकने की बजाय लगातार पेट्रोलिंग करें। टाइगर मोबाइल और पीसीआर के अधिकारियों को गाड़ी से बाहर निकलकर क्षेत्र में निगरानी रखने का आदेश दिया गया। इस दौरान सादे लिबास में पुलिस तैनात नहीं की जाएगी, जिससे आम जनता में पुलिस की उपस्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस ब्रीफिंग में हर क्षेत्र के अधिकारी को उनके कर्तव्यों का विस्तार से निर्देश दिया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।