उलीडीह कालिंदी बस्ती में पांच मोबाइल और सोने के जेवरात की हुई चोरी
जमशेदपुरः उलीडीह थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में बीती रात चोरों ने पूरी रात घूम कर आराम से चार मकानों में घुसकर पांच मोबाइल और मायके आई बेटी के जेवरातों की चोरी कर आराम से चलते बने। चोरी की घटना की शिकायत करने थाना जाने पर पुलिस पुलिस ने पीड़िता को दूसरे दिन थाना आने को कह लौटा दिया।
बता दें कि मानगो में चोरों का आतंक इस तरह व्याप्त है, कि उनमें कानून का कोई भय ही नहीं है। यही कारण है कि बीती रात चोरों ने पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर एक के बाद एक चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने 5 मोबाइल और अपने मायके आई विवाहिता के गहनों का चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक पीड़िता सुनीता कालिंदी सुबह उलीडीह थाना गई, तो थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी ने एक दिन बाद शाम को आने को कहा। इसके बाद उसने एक गलत मोबाइल नंबर उसे दे दिया।
उस नंबर पर फोन कर ने पर कभी वह व्यस्त तो कभी बंद बता रहा था। इससे लोग काफी आक्रोशित हो गए। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में डेली लॉटरी और नशा के सामान की बिक्री होती है। लोगों ने अपना नाम गुप्त रखकर थाना में कई बार थाने में शिकायत की है, लेकिन पुलिस आरोपियों को ही शिकायत करने वालों का नाम बता देती है। इसके बाद बदमाश झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
बीती रात चार घरों से कुल पांच मोबाइल की चोरी हो गई इसके साथ ही मायके आई सरस्वती गोप की कान की बाली भी चोरी हो गई। उसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है। इस दौरान चोरों ने गंगा गोप का एक मोबाइल फोन, उदय गोप का एक मोबाइल फोन, अनिल गोप एक मोबाइल फोन, सरस्वती गोप की 20 हजार रुपए के जेवरात सहित सुनीता कालिंदी का दो मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, हेडफोन और चार्जर की चोरी कर ली।
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके से ही स्थानीय थानेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी।
विकास सिंह ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के युवक पाली बनाकर अपने मोहल्ले में टॉर्च, लाठी, डंडा लेकर सीटी बजाकर पहरेदारी करेंगे। मौके पर विकास सिंह, संदीप शर्मा, मुकेश लोहरा, कुनु गोप, रवि महाराणा, नरेश कालिंदी, सिपाही मांझी सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।