उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रबंधन ने एक बार फिर से ईएसएस (अर्ली सेपरेशन स्कीम) को लाया है. सुनहरे भविष्य की योजना नाम की इस स्कीम की मियाद एक जून से 30 जून तक होगी. कंपनी के अनुसार पिछले 11 नवम्बर 2021 को जारी सर्कुलर के तहत ही इस स्कीम की मियाद बढ़ाई गई है. यही नहीं कंपनी की ओर से नौकरी छोड़ों, नौकरी पाओ स्कीम को भी विस्तार दिया गया है. टाटा स्टील की वीपी एचआरएम आत्रेयी सान्याल की ओर से इन दोनों स्कीम को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है.
अर्ली सेपरेशन स्कीम
ईएसएस यानि सुनहरे भविष्य की योजना स्कीम के लिए वैसे कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु या तो 40 साल से ज्यादा है या जो कंपनी में दस साल काम कर चुके हैं. इस योजना के तहत कर्मचारी को रिटायरमेंट तक बेसिक और डीए मिलेगा. बेसिक और डीए में रिटायरमेंट तक हर साल एक हजार रूपए की बढ़ोतरी होती जाएगी. स्कीम लेने वाले कर्मचारी को आवास की सुविधा नहीं मिलेगी. अगर कर्मचारी रहना चाहते हैं तो उन्हें रेंट देना होगा और वे 58 उम्र तक रह सकते हैं. वैसे कर्मी जिनकी उम्र 58 से ज्यादा है, वे वर्तमान क्वार्टर में तीन माह तक रह सकते हैं. सेपरेशन होने वाले कर्मियों के परिवार को 60 साल तक मेडिकल सुविधा मिलती रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।