उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा शहर में नक्शा विचलन कर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में आज भी शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया गया. इस दौरान साकची, काशीडीह, सीतारामडेरा में 7 भवनों पर कार्रवाई की गई. यहां भवन निर्माताओं के द्वारा नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण किया जा रहा था. इनमें कई भवनों को सील किया गया और कुछ के निर्माणाधीन भाग को तोड़ा गया.
इसके तहत साकची एसएनपी एरिया स्थित 110 हिमाद्री सिंह के 2 फ्लैट को सील किया गया. यहां पांचवे फ्लोर के लिए निर्माण किया जा रहा था. इसी तरह न्यू काशीडीह बगान एरिया के लीडिंग कंस्ट्रक्शन में डॉ. अभिषेक हॉस्पिटल के निर्माणाधीन 5 तल्ला भवन को सील किया गया. बताते हैं कि इसे पूर्व में भी सील किया गया था एवं कार्य रोकने हेतु नोटिस दिया गया था इसके बावजूद धड़ल्ले से कार्य किया जा रहा था.
इसके अलावा काशीडीह स्थित 403 महावीर प्रसाद के भवन को सील किया गया और उसका सेंट्रिंग तोड़ा गया. यहां जी प्लस 2 पास है. वहीं सीतारामडेरा में 24 गंगाराम के भवन की सेंट्रिंग तोड़ी गई. यह जी प्लस 2 के लिए पास है, लेकिन चौथे तल का निर्माण कराया जा रहा था. सीतारामडेरा में ही 322 डेनियल टोपनो 5.1 तल के निर्माणाधीन भवन के कुल 6 फ्लैट सील किया गया. इसी तरह 336 बबीता मुनका के भवन में 5 फ्लैट सील किया गया. इसके अलावा 335 प्रदीप कुमार सिंह के निर्माणाधीन भवन के 5वें तल का सेंट्रिंग तोड़ा गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।