उदित वाणी जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड में 16 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह पर गोली चलने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा कॉलोनी निवासी रॉकी मिश्रा, छपरहिया मोहल्ला निवासी मोहित पांडेय, और राहुल सिंह उर्फ अंतिम पाई शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किए जाने वाले देसी पिस्टल, चार खोखा, और एक पिलेट बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गोलीबारी के पीछे का मुख्य कारण आपसी विवाद था। दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें अभिजीत ने मोहित के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की भी की थी।
मोहित की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद मोहित और उसके साथियों ने अभिजीत के घर में घुसकर पिस्टल से फायरिंग की और घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे।
अभिजीत की शिकायत पर जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजे जा रहे है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।