उदित वाणी, जमशेदपुर : पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मतदान के दिन ड्राई डे भी घोषित है। इसी क्रम में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। मौके पर घटनास्थल से सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्रियाँ बरामद कर जब्त कर संचालक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
एन एच किनारे होटल/ ढाबों में की गई छापेमारी:
बहरागोड़ा एवं चाकुलिया के विभिन्न क्षेत्रों एवं NH-33 स्थित होटल एवं ढाबों की तलाशी में बहरागोड़ा थाना अंतर्गत केशरदा स्थित दी पूजा ढाबा & रेस्टारेंट में छापामारी कर अवैध शराब बिक्री करते संचालक एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त प्रदर्श:
1. KingsGold Whisky 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only)- 24 पीस
2. McDowells No1 whisky 375ml- 24 पीस
3. McDowells No1 Whisky 180ml- 336 पीस
4. Sterling B7 whisky 180ml- 42 पीस
5. विभिन्न ब्रांड के स्टिकर्स- 50 लीफ़
6. विभिन्न ब्रांड के कॉर्क ढक्कन- 100 पीस
7. उत्पाद आसंजक- 10 लीफ
8. विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल- 300 पीस
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।