उदित वाणी जमशेदपुर: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे चरण में गुरुवार को पूर्वी सिंघभूम जिले के 3 प्रखंडों की 56 पंचायतो में 775 पंचायत प्रतिनिधियो के चुनाव के लिए सुबह 7.00 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 3.00 बजे तक चलेगा. तीनो प्रखंडों (चाकुलिया, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़) में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. वोट देने के लिए लिए मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोग कतार में खड़े हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वाह्न 11:00 बजे तक चाकुलिया में 46. 85 प्रतिशत, बहरागोड़ा- 45.08 प्रतिशत, धालभूमगढ़- 46.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. यानि दिन 11 बजे तक 45.99 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।