उदित वाणी जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पूर्वी सिहंभूम के तीन प्रखंड बहरागोड़ा, धालभुमगढ़ और चाकुलिया 56 पंचाचतों में 19 मई को मतदान होना है जिसे लेकर देर रात तक प्रत्याशियोंं ने अपनी रणनीति के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया. 17 मई को यहा प्रचार थम गया था जिसके बाद आज दिन भर प्रत्याशियों ने रणनीति पर काम किया. कल कुल 775 पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाना है, जिसमें वार्ड सदस्य का 648, मुखिया 56, पंचायत समिति सदस्य का 65 और जिला परिषद के 06 पद शामिल हैं. दूसरे चरण के चुनाव में 2 लाख 57 हजार 649 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारियों के अलावा समर्थकों को एकजुट बनाए रखने में जुटे हुए हैं.
बहरागोड़ा अंश 25 में त्रिकोणीय संघर्ष
बहरागोड़ा के अंश 25 में तीन प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. झामुमो समर्थित एलिस मांडी और गुरूचरण को भाजपा समर्थित भूपति नायक कड़ी चुनौती दे रहे हैं. अंश 25 के उलट इस जिला परिषद सीट में झामुमो के दो अलग-अलग गुटों के बीच भाजपा समर्थित उम्मीदवार फायदा उठाने की तैयारी में हैं.
सुप्रिया, पूजा, शिखा का है बहरागोड़ा अंश 27 में संघर्ष
बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 27 पर तीन महिलाएं पूजा सीट, सुप्रिया सीट और शिखा सीट के बीच कांटे का संघर्ष है. पूजा रानी सीट को एयर कंडीशनर, शिखा सीट को ऑटो रिक्शा और सुप्रिया सीट को चूडयि़ां चुनाव चिन्ह मिला है. पूजा रानी सीट को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. पूजा रानी सीट को विजयी बनाने के लिये झामुमो ने जोर लगाया है. वहीं शिखा सीट और सुप्रिया सीट दोनों को भाजपा का समर्थन प्राप्त है. शिखा सीट के समर्थन में भाजपा के एक खेमा के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो सुप्रिया सीट के समर्थन में दूसरे खेमा के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं. ऐसे में इस जिला परिषद अंश पर रोचक स्थिति उत्पन्न हो गई है. विदित हो कि इस जिला परिषद अंश पर पंचायत चुनाव 2015 में झामुमो समर्थित उम्मीदवार सत्यवान नायक की जीत हुई थी.
सबसे रोचक है बहरागोड़ा अंश 26 का चुनाव
बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 26 पर इस पंचायत चुनाव में चार महिलाओं के बीच रोचक और कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं. इस अंश पर मिरू बास्के, जननी टुडू, पार्वती मुंडा और फुलमनी मुर्मू चुनाव मैदान में हैं. मिरू बास्के का बैटरी टॉर्च जननी हेंब्रम टुडू का चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर, पार्वती मुंडा का ऑटो रिक्शा,और फुलमनी मुर्मू का चुनाव चिन्ह चुडि़यां है. इस सीट से पूर्व जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति की जगह मीरू बास्के जोर लगा रही हैं. जननी टुडू को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. झामुमो के नेता और कार्यकर्ता उन्हें विजयी बनाने के प्रयास में जुट गए हैं. इस जिला परिषद अंश पर रोचक तथ्य यह है कि मिरू बास्के, फुलमनी मुर्मू और पार्वती मुंडा तीनों ही भाजपा समर्थित हैं. इन तीनों को भाजपा के अलग-अलग गुटों का समर्थन प्राप्त है.
चाकुलिया अंश 23 डालिया और धातरी महतो में सीधी जंग
इधर चाकुलिया प्रखंड के अंश जिला परिषद सीट पर झामुमो समर्थित डालिया महतो और भाजपा समर्थित धातरी महतो के बीच सीधा संघर्ष है. दोनों पक्षों में खुल कर एक दूसरे के खिलाफ रणनीति तैयार करने के अलावा अंतिम मौके तक जीत अपने नाम करने की कवायद जारी रखी है.
चाकुलिया के अंश 24 में रायदे, रायमुनी और लक्ष्मी की जंग
चाकुलिया प्रखंड के जिला परिषद अंश-24 पर इस पंचायत चुनाव में राईमुनी सोरेन, लक्ष्मी रानी मांडी और रायदे हांसदा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार हैं. राईमुनी सोरेन का चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर, लक्ष्मी रानी मंडी का चुनाव चिन्ह चुडिय़ां और रायदे हांसदा का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है. वहीं, चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से तीनों प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई हैं. साथ ही जिला परिषद क्षेत्र के गांव का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांग रही हैं. राईमुनी सोरेन को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. साथ ही झामुमो के नेता उन्हें विजयी बनाने के लिए रणनीति भी बना रहे हैं. वहीं, इस जिला परिषद अंश पर खास बात यह है कि लक्ष्मी रानी मांडी को भाजपा का समर्थन प्राप्त है, जबकि रायदे हांसदा को भी भाजपा का ही समर्थन प्राप्त है. इन दोनों के समर्थन में भाजपा के अलग-अलग गुट के नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं. विदित हो कि रायदे हांसदा इसी जिला परिषद अंश से जिला परिषद के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता सुनाराम हांसदा की पत्नी हैं. लिहाजा इस जिला परिषद अंश पर रोचक मुकाबला होने की संभावना है.
धालभूमगढ़ अंश 22 में है आपसी द्वंद ज्यादा
धालभूमगढ़ प्रखंड के अंश 22 में झामुमो के वैद्यनाथ सोरेन व अर्जुन हांसदा, कांग्रेस के जयपाल सोरेन, निर्दलीय आरती समद व निर्दलीय सुभाष मुंडा के अलावा भाजपा समर्थित मुंडा चुनाव मैदान में होने से स्थिति रोचक हो गई है. धालभूमगढ़ में तेजी से बदलते राजनैतिक परिवेश के बीच झामुमो को अपनी साख के साथ भाजपा को अपनी लहर दिखाने की चुनौती है. वहीं क्षेत्र के विधायक और सांसद के बीच भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।