उदित वाणी जमशेदपुर : शहर में आग लगने की घटना जारी है. खासकर बर्मामाइंस इलाके में हर तीसरे महीने किसी न किसी फैक्ट्री, गोदाम या दुकानों में आग लग रही है जिससे व्यवसायियों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है. यहां एकबार फिर से शनिवार तड़के अगलगी की घटना हुई है जिसमे लाखों के नुकसान का अनुमान है. अगलगी के बाद स्थानीय व्यवसाइयों में नाराजगी देखी गई. दरअसल आग एक लकड़ी के गोदाम में लगी जिसने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. समय पर दमकल की गाड़ियों के नहीं पहुंचने से दुकानदारों ने नाराजगी जताई.
हालांकि करीब एक घंटे बाद टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद में जुट गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की ऊंची- ऊंची लपटें और धुएं का गुब्बार दो किमी दूर से ही देखी जा रही थी. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. वैसे आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ इसका आंकलन आग पर काबू पाने के बाद ही लग सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।