उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः कल्पनापुरी कॉलोनी, आदित्यपुर में सोमाय रंजन मल्लिक नामक युवक ने रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त सोमाय रंजन मल्लिक (उम्र-33 वर्ष) के रुप में हुई है, जो कि भद्रक (ओडिसा) का निवासी है. सूचना मिलने पर पहुँची आदित्यपुर पुलिस की टीम ने पंचनामा करने के बाद मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है. वहीं, पुलिस टीम के द्वारा मामले की जाँच भी शुरु कर दी गई है. बताया जाता है कि मृतक दो दिन पूर्व हीं यहाँ आया था. मृतक के उपर बैंक का कुछ कर्ज था, जिसकी वजह से वह हमेशा परेशान रहता था. सूचना मिलने के बाद पहुँचे मृतक के भाई शिवानन्द मल्लिक सहित अन्य परिजन भी यहां पहुँच गये हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।