उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः ऋण लेकर घर खरीदने के बावजूद ऋण की राशि का भुगतान नहीं करने वाले मनदीप सिंह के विरुद्ध बैंक ऑफ इंडिया ने कार्रवाई की है. इस क्रम में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में बैंक के द्वारा केन्दूगाछ चौक, आदित्यपुर (धीराजगंज, मौजा-आसंगी) के बलराम अपार्टमेंट स्थित श्री सिंह के फ्लैट संख्या-505 को सील कर दिया है. हालाँकि बैंक की टीम जब उक्त फ्लैट में पहुँची, तो फ्लैट खाली पाया गया, जिसे श्री सिंह खालीकर वहाँ से जा चुके थे. जानकारी के अनुसार, ऋण की राशि का भुगतान न करने के कारण बैंक द्वारा श्री सिंह को नोटिस भेजा गया. उसके बाद बैंक ने न्यायालय की शरण ली, जहाँ से उक्त फ्लैट को खाली कराने का आदेश प्राप्त हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।