the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के छठे चरण स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक के हीटिंग मशीन में आई तकनीकी खराबी की वजह से बुधवार को ऑयल चैम्बर में आग लग गई. दोपहर बाद घटित इस घटना में कंपनी के सात मजदूर झुलस गये हैं, जिन्हें कि उपचार हेतु टाटा मुख्यअस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन मजदूरों में ललन सिंह, सोमा जामुदा, दिलीप मुर्मू, अजय टाँडी, सावन सोरेन, श्रीराम तापे तथा एक अन्य मजदूर शामिल है.
घटना की सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन विभाग का दो दमकल वाहन वहाँ पहुँचा तथा उसके बाद आग बुझाने का काम शुरु हुआ. हालाँकि समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था.
वहीं, अचानक घटित घटना से कंपनी प्रबन्धन के होश उड़ गये.१ इस भयानक हादसे को देखकर कंपनी में काम कर रहे अन्य मजदूर वहाँ से भाग खड़े हुए.
हीटिंग मशीन में स्पॉर्क होने के बाद ऑयल चैम्बर में लगी आग
बताया जाता है कि कंपनी में लगे हीटिंग मशीन में अचानक स्पॉर्क हो गया, जिसके कारण वहाँ के ऑयल चैम्बर में आग लग गई. और उसके बाद आग ने विकराल रुप धारण कर लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<