उदित वाणी चांडिल : रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ विधानसभा अन्तर्गत नीमडीह प्रखण्ड के रघुनाथपुर में बुधवार को भाजपा का महिला सह लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. लोकसभा चुनाव के निमित्त हुए इस आयोजन में भाजपा के कई दिग्गज नेता सम्मेलन में जुटे. महिला सह लाभार्थी सम्मेलन में क्षेत्र के महिला हजारों की तादाद में जुटकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा झारखण्ड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई और पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी सहित हाल ही में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्मश्री प्राप्त कर झारखण्ड लौटी सरायकेला की बेटी चामी मुर्मू सामिल रही.
इस दौरान लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कुप्रथा को समाप्त किया, सेना में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया. गांव में 12 करोड़ शौचालय निर्माण कराया. 12 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया. किशोरियों के लिए स्कूलों में शौचालय निर्माण कराया, आज के दिनों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 75 प्रतिशत से अधिक प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराया जा रहा है. एक महिला को प्रत्येक महीना 10 हजार रुपए आमदनी हो रहा है. 200 करोड़ रूपए की निर्भया योजना शुरू किया, एसटी/एससी बेटियों की विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए ओवरसीज फेलो योजना शुरू किया.वहीं उन्होंने राज्य सरकार को खरी खरी सुनाते हुए बोले पिछले चार सालों में झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार में 6 हजार बेटियों के साथ दुषकर्म हुआ, इस सरकार के कार्यकाल में झारखंड के बेटियों को पैट्रोल डाल कर मारा गया, गौ तस्करों ने पुलिस को गाड़ी से कुचल डाला। झामुमो सरकार हत्यारों का सरकार है। इसे उखाड़ फेकना ही हमारी पहली प्राथमिकता है.वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धि महिलाओं तथा लाभार्थियों की बीच रखी इस दौरान पूर्व मंत्री डा लुईस मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं की सम्मान रक्षा के लिए घर-घर शौचालय निर्माण कराया, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दे रहे हैं।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने झामुमो को खुब लताड़ा इस दौरान श्रीमती मरांडी ने झामुमो सरकार पर आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही अब तक झामुमो गठबंधन सरकार ने शत प्रतिशत महिलाओं की नौकरी पोषण छीन लिया। यह महिला विरोधी सरकार है। उन्होंने महिलाओं को बताया कि रघुवर दास के कार्यकाल में भाजपा सरकार महिलाओं के लिए एक रूपए में जमीन का निबंधन कर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम सुरू किया था लेकिन जैसे है राज्य में हेमन्त सरकार का गठन हुआ पूर्ववर्ती सरकार के इस जन कल्याणकारी योजना को एक झटके में बंद कर दिया. राज्य सरकार महिला विरोधी है झारखण्ड की वर्तमान सरकार महिलाओं को सदैव अपमानित करते आयी है. यही उपयुक्त समय है इस घमंडी, भ्रष्टाचारी और महिला विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का इसकी शुरुआत लोकसभा चुनाव से आप सबको करना होगा.कार्यक्रम के अंत में मीडिया के एक सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा 4 जून को यह साफ हो जायेगा की झारखण्ड के 14 लोकसाभा सीट भाजपा जीतने जा रही है, विपक्षी खेमे का कार्य है अफवाह फैलाना, भाजपाई अपनी जीत को लेकर सौ प्रतिशत अस्वास्त है इसमें कोई दो मत नहीं है की मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, भाजपा का नारा 400 पार हवा हवाई नहीं है यह विपक्ष को 4 जून के दिन दिखेगा. उस दिन इंडी गठबंधन के नेता कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आयेंगे. वहीं इसी बात को डॉ. लुईस मरांडी ने भी दोहराते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को महिला मतदाताओं का अपार समर्थन मिलने जा रही है जिसके बलबूते नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगेकार्यक्रम के दौरान मंच पर सरगुजा (छत्तीसगढ़) के पूर्व सांसद कमलभान सिंह मरावी ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह उर्फ मलखान सिंह, आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, भाजपा जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, अध्यक्ष उदय सिंहदेव, नीमडीह जिला परिषद सदस्य अशित सिंह पातर, भाजपा जिला महामंत्री मधु गोराई, राकेश सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि साहु भाजपा नेत्री सारथी महतो मुखिया सुलोचना सिंह सहित एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान महिला नेत्री अनिता पारित ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।