उदित वाणी, जमशेदपुर : 1990 के दशक में युवाओं के दिलों की धडक़न रही धक-धक गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्म दिन (15 मई) जमशेदपुर में उनके वैश्विक पहचान रखनेवाले फैन पप्पू सरदार ने बुधवार को धूमधाम व नई थीम के साथ मनाया.
करीब तीन दशक से एक बड़े इवेंट के रूप में माधुरी दीक्षित का जन्म दिन मनाते आ रहे पप्पू सरदार लौहनगरी के साकची बसंत सिनेमा रोड स्थित मनोहर चाट के संचालक हैं.
हर साल पप्पू इस सिने तारिका का जन्म दिन अलग-अलग अंदाज व तरीके से मनाते हैं. इस बार मतदाता जागरुरकता की थीम पर उन्होंने अपनी सर्वाधिक पसंदीदा अदाकारा का जन्म दिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने तमाम लोगों से लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान की अपील की. जमशेदपुर में 25 मई को मतदान है.
पप्पू ने इस बार लोकतंत्र के महापर्व मतदान को माधुरी के जन्मदिन का थीम बनाया. अपनी चाट की दुकान को उन्होंने मतदान जागरुकता के पोस्टरों से पाट दिया. साथ ही मतदान जागरुकता के स्लोगन के साथ माधुरी को दर्शाया.
अपने जीवन में अभी तक एक बार माधुरी दीक्षित से सीधी मुलाकात कर चुके पप्पू ने बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति पूजन से किया. इस मौके के लिए भगवान गणेश की मूर्ति भी विशेष रूप से तैयार की गई थी जिसमें भी मतदान के प्रति जागरुकता स्पस्ट झलक रही थी, वहीं अलग-अलग क्लाकृतियों के माध्यम से भी वोट की अपील सभी से की गई,
कार्यक्रम के दौरान झारखंड राज्य की सांस्कृतिक नृत्य की झलक भी दिखी. साथ ही ईवीएम रूपी केक भी काटा गया, मौजूद लोगों उनके इस प्रयास की जमकर प्रसंशा भी की. पप्पू ने यहां मौजूद नये वोटरों ने भी वोट डालने की अपील की
इस मौके पर पप्पू सरदार ने कहा कि पूरा बॉलीवुड देशवासियों से वोट देने की अपील कर रहा है, ऐसे मे उनका भी फर्ज बनता है कि इस खास मौके पर सभी को मतदान के प्रति जागरूक करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।