the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले जितेंद्र सिंह समेत 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
-
. जितेंद्र सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.
इसी तरह जी. जयराम दास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
उधर, ज्ञान सागर प्रसाद और इंद्रदेव प्रसाद ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप अपना पर्चा दाखिल किया.
सनका महतो ने SUCI (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी के रूप में तो शेख अखिरुद्दीन ने बहुजन महा पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.
बताते चलें कि जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी हुई थी और उसी दिन से नामांकन का काम भी प्रारंभ हो गया.
एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो ने 30 अप्रैल को नामांकन भरा. जबकि इंडी गठबंधन की ओर से झामुमो उम्मीदवार के रूप समीर मोहंती ने शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया.
जमशेदपुर में छठे चरण में चुनाव हो रहा है. इस चरण के लिए 6 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे. अगले दिन 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 2 दिन यानी 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.
इस छठे चरण में झारखंड की चार सीटों का भी भविष्य तय होगा. छठे चरण के लिए 25 मई रविवार को वोटिंग कराई जाएगी. मतगणना सभी सातों चरणों की एक साथ यानी 4 जून को होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<