the_ad id="18180"]
उदित वाणी, Jamshedpur: इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झमुमो प्रत्याशी के रूप में समीर मोहंती ने शुक्रवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. समीर अभी बहरागोड़ा से झामुमो के विधायक हैं.
जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष जब समीर मोहंती ने नामांकन दाखिल किया, उसे समय उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता और झामुमो के जिला अध्यक्ष और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन भी उपस्थित थे.
नामांकन से पूर्व मोहंती ने अपने आवास में पूजा- अर्चना की. नामांकन के लिए अपने घर से रवाना होने से पूर्व उनकी सुपुत्री ने गले लगकर उनका उत्साह बढ़ाया.
समीर मोहंती के नामांकन से इंडिया गठबंधन की ओर से साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन खासकर झामुमो के नेता और कार्यकर्ता समेत आम लोग भी शामिल हुए. समीर के नामांकन के जरिए इंडिया गठबंधन ने अपने सियासी शो का जोरदार तरीके से प्रदर्शन कर या संकेत देने का प्रयास किया कि जमशेदपुर सीट पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रहा है.
सभा में राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, राजयसभा सांसद महुआ माझी, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य समेत कांग्रेस, राजद, सीपीआई समेत तमाम घटक दलों के नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी ने मिलकर प्रत्याशी समीर मोहंती को जीत दिलवाने का संकल्प लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<