उदित वाणी जमशेदपुर: भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा समेत भाजपा व एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.विद्युतवरण महतो ने 2014, 2019 के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में यानी लगातार तीसरी बार जमशेदपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. पिछले दो लोकसभा चुनावों में उन्होंने ही जमशेदपुर में जीत दर्ज की थी.जमशेदपुर सीट पर 25 मई को मतदान होगा और पूरे देश के साथ मतगणना चार जून को होगी. इस सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी की गयी थी. पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन भरा था.भाजपा ने महतो को नामांकन को बनाया ऐतिहासिक महानगर भाजपा की ओर से अपने दलीय प्रत्याशी के नामांन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए हर जतन किए गए थे. महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में महानगर भाजपा की टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सारी तैयारी की गयी थी.नामांकन से पहले साकची बोधि मंदिर मैदान में एक सभा हुई. जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत पडऩेवाले सभी भाजपा मंडलों से कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए. वरीय नेताओं का भी जमावड़ा लगा. गाजे-बाजे के साथ नामांकन जुलूस निकला. गगनभेदी नारों के साथ भाजपाई भीषण गर्मी में पार्टी प्रत्याशी के पसीना बहाते नजर आए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।