उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे आज मतदाता जागरुकता कार्यक्म आहूत किया गया, जिसमें निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली गई. इस दौरान मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत चल रहे वॉल पेटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर प्रमुख रुप से उपस्थित आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार दूबे ने मतदान के प्रति उपस्थित लोगों के उत्साह पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह जागरुकता कार्यक्रम सराहनीय है. उम्मीद है कि आगामी चुनाव में आप लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. क्योंकि उपस्थित लोगों में से अनेक ऐसे लोग हैं, जो कि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने अधिकाधिक लोगों से मतदान में शामिल होने की अपील की. मौके पर सहायक नगर आयुक्त शंभू प्रसाद कुशवाहा, सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, विकास कुमार शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, कुलपति प्रो0 डॉ0 एस एन सिंह, डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे राजेश प्रमुख रुप से उपस्थित थे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रचना रश्मि ने दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।