उदित वाणी जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत टीनप्लेट चौक के पास जोमैटो के डिलीवरी बॉय धीरज कुमार सिंह के साथ छिनतई हुई है. परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह त्रिमूर्ति चौक के पास के रहने वाले धीरज कुमार सिंह को कुछ युवकों ने रोक कर उनका मोबाइल, 1200 रुपए और खाना छीन लिया. विरोध करने पर राड से हमला कर मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया. धीरज कुमार सिंह की नाक कट गई है. घटना मंगलवार देर रात लगभग 1:30 बजे की है. बताते हैं कि धीरज कुमार सिंह घटनास्थल पर कई घंटे बेहोश पड़ा रहा. फिर किसी तरह धीरज को होश आया तो वह अपनी बाइक से ही अपने घर पहुंचा. खून से लथपथ धीरज को देखते ही घरवालों के होश उड़ गए. उसका भाई मोहित कुमार सिंह उसे लेकर फौरन सदर अस्पताल गया. यहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया. टीएमएच में धीरज कुमार सिंह का इलाज चल रहा है. धीरज कुमार सिंह के भाई मोहित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत गोलमुरी थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।tranbs
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।