the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: विलंबित सत्र को ट्रैक पर लाने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रैक्टिस शुरू हो गई है. इसके तहत कोल्हान विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस में बुधवार को पीजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों की इंटरनल परीक्षा शुरू हुई दो पाली में परीक्षा आरंभ हुई, प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई. जबकि दूसरी पाली दोपहर एक से तीन बजे तक. दूसरी पाली में सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई. सेमेस्टर वन के थर्ड तथा सेमेस्टर दो के विद्यार्थियों के फोर्थ पेपर की परीक्षा हुई. परीक्षा में लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. विभाग अध्यक्ष डॉ. परशुराम ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है. इसमें वैसे विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से प्रोमोट किया गया था. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से सभी एचओडी को निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर इंटरनल परीक्षा लेकर परिणाम घोषित करें, ताकि निर्धारित समय पर विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी कर सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<