the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर में एक टेंट हाउस के गोदाम में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से टेंट हाउस में रखा सारा सामान कुर्सी मेज आदि जलकर राख हो गया है। लगभग 60 हज़ार रुपए कीमत का नुकसान हुआ है। इलाके के लोगों ने आग लगने की जानकारी गोदाम के मालिक प्रभात कुमार को दी। इसके बाद प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को भी दे दी गई थी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबूपाने में कामयाब हुए।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<