उदित वाणी जमशेदपुर । विधायक सरयू राय ने आज झारखण्ड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान जमशेदपुर में टाटा-लीज क्षेत्र के भीतर और बाहर बसी हुई बस्तियों को मालिकाना अधिकार देने की मांग सदन के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर औद्योगिक नगरी का जो प्रारूप झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद ने पारित किया है, उसमें जमशेदपुर अक्षेस के 16 वार्ड शामिल किये गये है। अधिसूचना में कहा गया है कि जमशेदपुर औद्योगिक नगर समिति टाटा-लीज क्षेत्र के अन्दर और बाहर बसी बस्तियों को सुविधायें देते समय ‘राईट ऑफ वे’ का अनुदान वसूलेगी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि जब बस्तियों से अनुदान वसूलने का प्रावधान औद्योगिक नगर समिति के गठन में रखा गया है तो उसके पहले आवश्यक है कि सरकार उन बस्तीवासियों को मालिकाना अधिकार दे और उसकी अधिसूचना जारी करें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।