उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः आदित्यपुर स्थित एनआईटी खेल मैदान की स्थिति बदहाल है, जिसके कारण क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेल खेलने पहुँचने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़़ती है. वहीं, मॉर्निंग तथा ईवनिंग वॉक करने हेतु खेल मैदान पहुँचने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ता है. मैदान में जगह-जगह गन्दगी (अनुपयोगी अथवा बेकार सामग्री) का साम्राज्य व्याप्त है.
वहीं, एनआईटी कैम्पस में जगह-जगह झाड़ियाँ भी उग आई है. पूरे कैम्पस के परिसर में छात्रावास और सड़क के किनारे जगह-जगह झाड़ियाँ दिखाई पड़ रही है, जहाँ अचानक सर्पों को विचरण करते हुए देखा जा सकता है. खेलने के क्रम में बॉल अथवा फुटबॉल लेने झाड़ियों की ओर गये खिलाड़ियों को अनेक बार सर्पों को विचरण करते देखकर भयाक्रान्त होना पड़ता है. साथ हीं इससे सर्पदंश के अनिष्ट की आशंका भी बनी रहती है. वहीं, परिसर में व्याप्त गन्दगी की वजह से मच्छड़ों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिसके कारण डेंगू सहित अन्य घातक बीमारियों की उत्पति की संभावना भी बढ़ गई है.
मॉर्निंग तथा ईवनिंग वॉक हेतु एनआईटी खेल मैदान जाने वाले लोग एनआईटी प्रबन्धन से खेल मैदान की साफ-सफाई कराने तथा परिसर में जगह-जगह उग आये झाड़ियों की सफाई कराने की माँग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों तथा वॉकिंग के लिए एनआईटी परिसर स्थित एनआईटी का वृहद खेल मैदान आदित्यपुर आवासीय कॉलोनी तथा निजी कॉलोनियों में रहने वाले स्थानीय लोगों की पहली पसंद है. और प्रतिदिन प्रातः और संध्या समय खेल गतिविधियों और वॉकिंग के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष एनआईटी खेल मैदान पहुँचते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।