the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत के डनलप चौक के पास से बाइक सवार दो बदमाश ने महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद थाने में अज्ञातों के खिलाफ शिकायत की गयी. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा और मुखिबरों के माध्यम से पूरे मामले की जांच कर रही है. बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. बर्मामाइंस बाबाकुटी की निवासी मंजू कुमारी ने कहा कि वह डनलप चौक से होते हुए अपने घर की ओर जा रही थी. इस बीच ही बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उसका पर्स लूट लिया. घटना के समय उसने इसका विरोध भी किया था और चिल्लाई भी थी. तब तक बदमाश फरार होने में सफल हो गए थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<