उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः भगवान भाष्कर को उगते समय (उदीयमानगामी) का अर्ध्य अर्पित करने के साथ ही महाव्रत छठ आज संपन्न हुआ. इस मौके पर आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भाष्कर को उदीयमानगामी अर्ध्य अर्पित किया गया. वहीं, इससे पूर्व रविवार को श्रद्धालुओं के द्वारा अस्ताचलगामी अर्ध्य अर्पित किया गया. इस दौरान छठ घाट व्रतियों एवं उनके साथ आये लोगों से अटा पड़ा था. इससे पूर्व आज तड़के समय से हीं आदित्यपुर क्षेत्र के प्रायः सभी रास्ते छठ घाट की ओर जाते दिखाई पड़ रहे थे. और जैसे-जैसे सबेरा होने लगा, वैसे-वैसे छठ घाट की ओर जाने वाले रास्ते में व्रतियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी. और घाट पर पहुंचने के बाद सभी छठ पूजन की तैयारी में जुट गये. इस दौरान व्रतियों के साथ गये लोगों को अलग-अलग टोलियों में व्यस्त देखा गया. बच्चों एवं युवाओं की टोलियाँ जहां नदी में जल क्रीड़ा करने में व्यस्त थी. वहीं, बुजुर्ग लोग आपस में बातचीत करने में तल्लीन थे.
छठ घाट पर मुस्तैद दिखे पुलिसकर्मी महाव्रत छठ के दौरान आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर छठ घाट पर पुलिसकर्मियों को मुस्तैद देखा गया, जो कि विधि-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर लगातार पैदल गश्ती कर रहे थे. इस हेतु अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. साथ ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार एवं आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा भी विभिन्न नदी घाट पर पैदल घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लेने में लगे हुए थे. व्रतियों के लिए चेंजिंग रुम बनाया महाव्रत के दौरान आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रुम बनवाया गया था, जहां कि अर्ध्य अर्पित करने के बाद वे कपड़े बदल सकें. आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना क्षेत्र के प्रायः सभी नदी घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए बना चेंजिंग रुम दिखाई पड़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।