घाट की साफ सफाई करने नदी मे गया था युवक
उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः आदित्यपुर 2 मे कुलुपटांगा छठ घाट पर छठ पूजा की साफ सफाई हेतु पहुँचे एक 22 वर्षीय युवक की नदी मे डूबने की वजह से मौत हो गईण् मृतक की शिनाख्त आदित्यपुर 2 के मार्ग संख्या 11 निवासी रविंद्र शुक्ला के पुत्र कुंदन शुक्ला के रुप में हुई हैण् घटना के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने युवक को किसी तरह बाहर निकाला और इसकी जानकारी आरआईटी पुलिस को दीण् सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने अपनी गाड़ी से युवक को टीएमएच पहुंचायाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियाण् इस बीच सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंहए जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाशए निरंजन मिश्राए विष्णु देव गिरी सहित अन्य लोग भी टीएमच पहुंचे और युवक के सम्बंध में जानकारी लीण् वहीं घटना से युवक के परिजनों में मातम छा गया हैण् पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कार वहीं, दिवंगत कुन्दन शुक्ला का अंतिम संस्कार आज पार्वती घाट, बिष्टुपुर में हुआ,
जहाँ काफी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. इससे पूर्व गमगीन माहौल के बीच आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-11 स्थित आवास से शवयात्रा निकाली गई. इस अवसर पर गम्हरिया के अंचलाधिकारी बीरेन्द्र टुटी, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, निरंजन मिश्रा, अधिवक्ता संजय कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बी बी ए का छात्र था मृतक बताया जाता है कि युवक बीबीए का छात्र था और हाल में ही उसकी नौकरी किसी कंपनी में लगी हैण् उसे छठ के बाद पटना में नौकरी ज्वाइन करने जाने वाला थाण् पुरेन्द्र ने जताया शोक, 20 लाख मुआवजा देने की माँग कुलुपटाँगा छठ घाट पर घटित हादसे पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने शोक जताया है तथा कहा कि आदित्यपुर ने एक होनहार बेटा खो दिया है. घटना से पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर है तथा लोग मर्माहत हैं. और दुख की इस घड़ी में पूरा आदित्यपुर स्व कुन्दन शुक्ला के परिवार के साथ खड़ा है. श्री सिंह ने स्व शुक्ला के परिवार को आपदा प्रबन्धन विभाग से मिलने वाली चार लाख रुपये की राशि के अतिरिक्त 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग भी की.उपायुक्त से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की माँग कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार ने कुलुपटाँगा छठ घाट पर डूबे कुन्दन के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की माँग जिला प्रशासन से की है तथा कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है तथा दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ हैं. श्री कुमार ने बताया कि जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला उपायुक्त से मिलकर पीड़ित परिवार को आपदा राहत निधि से मुआवजा देने की माँग करेगा.जन कल्याण मोर्चा ने जताया शोक
जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कुलुपटाँगा घाट पर डूबे कुन्दन के प्रति शोक जताया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से भी सहयोग कराने की बात कही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।