उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के द्वारा आज बन्तानगर बस्ती, आदित्यपुर-2 (वॉर्ड संख्या-26) में जनसहयोग से छठव्रती माता-बहनों के बीच चुनरी साड़ी, लौकी और मिट्टी के चूल्हा का वितरण कूपन के माध्यम से किया गया. मौके पर आहूत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. पुरेन्द्र नारायण सिंह ने छठी मैया और सूर्य भगवान से लोगों के सुख, शांति, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और विकास की कामना की. उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर दो हजार छठव्रती माता-बहनों के बीच 15 नवंबर से मिट्टी का चूल्हा, चुनरी साड़ी, आटा, लौकी, आम की लकड़ी आदि का वितरण किया जा रहा है.जरुरतमंदों के बीच बंटेगा 5 हजार कंबल, 3 को बन्तानगर से होगी शुरुआतउन्होंने कहा कि ठंढ़ का आगाज हो चुका है. गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के द्वारा जरुरतमंदों के बीच 5 हजार कंबल का वितरण किया जायेगा, जिसकी शुरुआत आगामी तीन दिसंबर को बन्तानगर से होगी. मौके पर पूर्व पार्षद संदीप साहू, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, पूर्व पार्षद पूजा साहू, राजद के प्रदेश सचिव देवप्रकाश, नगर राजद अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, विमल दास, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव तथा राजेश यादव सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित थे.खरकई नदी में पानी छोड़े जल संसाधन विभागः पुरेन्द्र बन्तानगर बस्ती के कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों ने खरकई नदी में पानी कम होने की जानकारी नप के पूर्व उपाध्यक्ष को दी. श्री सिंह ने तत्काल जिला उपायुक्त एवं जल संसाधन विभाग से संपर्क कर छठ पूजा के मौके पर खरकई नदी में पानी छोड़ने की मांग की. आयोजन को सफल बनाने में सन्नी कुमार, रंजन कुमार पंडित, अमित कुमार, विजय जायसवाल, गौतम धीवर, देवाशीष कुमार शर्मा, निशु, कुणाल का योगदान सराहनीय रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।