उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः श्रीश्री काली पूजा कमिटी के द्वारा फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर में आज बालक भोजन का कार्यक्रम आहूत किया गया. इस दौरान कमिटी द्वारा गरीबों के बीच वस्त्र वितरण का कार्यक्रम भी आहूत किया गया. यहां वर्ष-1972 से प्रतिवर्ष पारंपरिक तरीके से पूजा समारोह आहूत किया जाता है, जिसकी शुरुआत कमिटी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत बबलाई विश्वास द्वारा की गई थी. मौके पर कमिटी के अध्यक्ष पवित्रो रंजन बर्मन, महामंत्री सुनील सिंह, पूर्व अध्यक्ष अंजन दास व पूर्व महामंत्री नरेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष माणिक चन्द्र दास, सुशील मंडल, गोप, मुकरु महतो, बिमल महती, हसन, जॉनी, कृष्णा कुमार, झंटुं दास, गोपाल दास, संदीप, अनिकेत, मोनू, चीकू आदि उपस्थित थे.े
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।