उदित वाणी जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है. शुक्रवार से टाटानगर से खुलने व गुजरने वाली तीन ट्रेनों में रेलवे की ओर से चार अतिरिक्त कोच लगाए जायेंगे. इसमें टाटानगर-आरा एक्सप्रेस में एक चेयरकार, एक थर्ड एसी कोच और टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा. दक्षिण पूर्व जोन से जारी आदेश के अनुसार दोनों ट्रेनों में 14 नवंबर तक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा. वहीं, भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच लगेगा. बता दें कि पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस में 5 नवंबर से ही एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जा रहा है. गुरुवार को हावड़ा से शिरडी साईं एसएफ एक्सप्रेस में भी एक एक्स्ट्रा कोच लगाया गया था, जिसमें टाटानगर से काफी संख्या में यात्री सवार हुए. इधर रांची, हटिया, राउरकेला, हावड़ा और पुरी स्टेशन से भी सात ट्रेनों में 14 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश हुआ है, जिससे यात्रियों को दिक्कत नहीं हो. वैसे ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा होने पर अतिरिक्त कोच लगाने का नियम है, ताकि वेटिंग टिकट के यात्रियों को सीट मिल सके और उन्हें सहूलियत हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।