the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा स्नातक के छात्र-छात्राओं के सम्मान में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का सुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके झा द्वारा किया गया।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप स्नातक तक की पढाई पूर्ण कर चुके हैं तो समाज की अपेक्षाएं आप से ज्यादा बढ़ जाती है। उन अपेक्षाओं पर आप खरा उतरे। लक्ष्य निर्धारण कर आप अपने आप को झोंक दें। मन को नियंत्रित करें मन के अभ्यस्त मत होइए। अपने भीतर निर्णय लेने की क्षमता विकसित करें। उन्होंने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इतिहास विभाग के प्रो . मोहन साहू ने कहा कि यह एक पड़ाव है ना की विदाई। उन्होंने छात्रों से कहा कि अब आप अगले चुनौतियों और अपने लक्ष्य की ओर बढ़े। आप स्वयं का अंतनिरीक्षण करें और अपना व्यक्तित्व का निर्माण करें साथ ही लगातार नैतिकता के साथ सफलता के लिए लगे रहें आपको मंजिल मिलेगी उस पर आप को गर्व होगा।इस कॉलेज के शिक्षक के रूप में, मुझे सभी स्नातक के छात्रों पर बहुत गर्व है। ये छात्र हमेशा कॉलेज को बेहतर बनाने की सोचते हैं । अंत में उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
समारोह में मंच संचालन स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के उद्देश्य कुमार श्रीवास्तव व चतुर्थ सेमेस्टर निकिता टुडू तथा धन्यवाद ज्ञापन निशा सुंडी ने किया। मौके पर डा. डीके मित्रा, पुरूषोत्तम प्रसाद, डा. दीपांजय श्रीवास्तव, रितु, जया कक्षप, डा. सुंचिता भूई सेन, संतोष राम, डा. सुधीर कुमार, डा. प्रशांत, संजीव, रामनाथ सोरेन, सलोनी रंजने, प्रमीला किस्कू, डा. रानी, शिप्रा बोईपाई, बाबूराम सोरेन तथा बड़ी संख्या में छात्र तथा छात्राए उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<