उदित वाणी जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बादामपहाड़-बहलदा-टाटा सेक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान कई खामियां मिली जिसे दूर करने का निर्देश दिया. जीएम शालीमार से विशेष ट्रेन से शनिवार सुबह टाटानगर पहुंचे, जहां से तमाम अधिकारियों के साथ बादामपहाड़-टाटा रेल मार्ग के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफोर्म नंबर दो पर ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आरपीएफ की दो महिला कांस्टेबलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. टाटानगर पहुंचने पर रेल जीएम ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव का स्टेशन रायरंगपुर और बादामपहाड़ को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाना है. इसके लिए रेलवे की ओर से जोर-शोर से काम किया जा रहा है. बादामपहाड़ में इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. आने वाले एक साल के भीतर यह दोनों स्टेशन एक नए लुक में नजर आएगा. उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों में जो यात्री सुविधाएं हैं उसका भी निरीक्षण किया गया है और जो खामियां पाई गई है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. इस रूट में एक नया क्रॉसिंग स्टेशन और एक एडिशनल लूप लाइन आ रही है जिसका निरीक्षण किया गया है. जीएम एके मिश्रा ने बताया कि टाटा-बादामपहाड़ सेक्शन में चलने वाली तीन नई ट्रेनों का परिचालन 21 नवंबर से शुरू हो जाएगा. जीएम ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे में सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाता है. रेलवे बोर्ड के साथ होने वाली बैठक में भी जीरो टॉलरेंस सेफ्टी पर जोर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है और इसमें कोई भी शॉर्टकट ना हो इस बात का ख्याल रखा जाता है. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी तक से निकलने का प्रावधान है. जुगसलाई अंडरपास में पानी जमने के मामले पर उन्होंने कहा कि इसमें राज्य सरकार को भी पहल करनी चाहिए. फिलहाल उसे दुरुस्त किया गया है. ऐसे कोई भी मामले सामने आने पर खामियों को दूर कर उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. टाटानगर स्टेशन में महिलाओं के लिए शौचालय बनाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन का 400 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा. इसका कार्य जल्द शुरू होने वाला है. इसलिए कोई भी अस्थाई कार्य यहां नहीं कराया जा रहा है. स्टेशन की नई बिल्डिंग में महिलाओं से लेकर अन्य यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं मौजूद रहेंगी, इसके लिए नक्शा भी बनाया जा चुका है. इस दौरान जोन के तमाम प्रधान मुख्य अधिकारी समेत चक्रधरपुर के डीआरएम एजे राठौड़ सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।