उदित वाणी, जमशेदपुर: चक्रधरपुर में 10 कोर्ट भवन में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना चल रही है. चक्रधरपुर में चार रूम में 42 टेबल पर मतगणना हो रही है, छह से सात राउंड मतगणना चलेगा. सोनुवा का दो रूम में 20 टेबल बंदगांव के 3 रूम में 30 टेबल और गोइलकेरा के दो रुम में 20 काउंटिंग टेबल पर मतगणना हो रही है.
अभी तक जारी परिणा:
लक्ष्मण गिलुआ को चक्रधरपुर प्रखंड के वार्ड ना 12 से ग्राम पंचायत के सदस्य हेतु विजय घोषित किया गया है.
रानी डांगिल चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नलिता से ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए विजय घोषित किया गया है
बहादुर गहराई, चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नलिता के वार्ड ना०-11 से ग्राम पंचायत सदस्य के लिए विजय घोषित किया गया है
विशाल समाड को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नलिता के वार्ड नंबर 13 से ग्राम पंचायत सदस्य हेतु के लिए विजय घोषित किया गया है
चक्रधरपुर प्रखंड के पंचायत केनके वार्ड संख्या- 04 से ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर मारकोंन्डो समड़ विजय घोषित
सोनुआ प्रखंड अंर्तगत वोयकेड़ा पंचायत से मुखिया पद पर सोहन मांझी विजय धोषित किया गया है
सोनुआ प्रखंड के लोजो पंचायत के वार्ड संख्या 02 से बेहरा दोग्गी ग्राम पंचायत सदस्य पद पर विजय घोषित
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।