उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर-वाराणसी के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा. रेल सूत्रों की मानें तो इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा नही की है, लेकिन टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर चक्रधरपुर के डीआरएम ने पिछले दिनो ट्विटर पर जानकारी दी थी. टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी आठ कोच का होगा. प्रस्तावित टाटा – वाराणसी – टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग
पुरूलिया,बोकारो,गोमो,गया,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते होगा. टाटा से वाराणसी की दूरी 574 किलोमीटर की है और यह ट्रेन 7 घंटा 50 मिनट में इस दूरी को तय करेगी. इस ट्रेन की औसत स्पीड 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. टाटा से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी.
पुरूलिया में 7.18 आगमन और 7.20 प्रस्थान ,बोकारो स्टील सिटी 8.23 आगमन और 8.25 प्रस्थान, गया 10.58 आगमन और 11.00बजे प्रस्थान ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर 1.07 में आगमन और 1.12 पर प्रस्थान और वाराणसी दिन के 1.50 मिनट पर पहुंचेगी.
उसी प्रकार वाराणसी से दोपहर दोपहर 2.35 में प्रस्थान करेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय 3.02 में पहुंचकर 3.05 प्रस्थान, गया -5.08 आगमन और 5.10 प्रस्थान ,बोकारो स्टील सिटी 7.38 आगमन और 7.40 प्रस्थान ,पुरूलिया 8.32 आगमन और 8.34 प्रस्थान और रात के दस बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।